देश में नए टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन लगे 64.45 लाख टीके, मध्यप्रदेश ने फिर मारी बाजी

कोरोना वायरस के खिलाफ 21 जून से शुरू हुए नए टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन बुधवार को 64 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। इनको मिलाकर अब तक देश भर में 30 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:13 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 12:13 AM (IST)
देश में नए टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन लगे 64.45 लाख टीके, मध्यप्रदेश ने फिर मारी बाजी
अब तक देश भर में 30 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके

नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना वायरस के खिलाफ 21 जून से शुरू हुए नए टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन बुधवार को 64 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। इनको मिलाकर अब तक देश भर में 30 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।

नए अभियान के तीसरे दिन लगे 64.45 लाख टीके, अब तक 30.10 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके

को-विन एप पर रात 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को वैक्सीन की 64,45,599 डोज लगाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक लाभार्थियों को कुल 30.10 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं।

मध्यप्रदेश ने फिर मारी बाजी, 11 लाख से ज्यादा टीके लगाए 

सोमवार को महाभियान के पहले दिन 16 लाख से ज्यादा टीकाकरण करने वाला मध्य प्रदेश उसके अगले दिन पिछड़ गया था। इसको लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन तीसरे दिन उसने एक बार फिर बाजी मार ली और सबसे ज्यादा 11,33,209 टीके लगाए।

मध्यप्रदेश में लोग उत्साह से टीके लगवा रहे हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाअभियान के दूसरे दिन भी प्रदेश में रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ है। लोग उत्साह से टीके लगवा रहे हैं। प्रदेश में टीकाकरण को लेकर उठ रहे सवालों के बीच लोगों द्वारा टीका लगवाने के लिए घरों से बाहर निकलना जारी रहा। बुधवार को 11 लाख चार हजार 121 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। यह संख्या देश में सर्वाधिक रही। प्रदेश में अब तक एक करोड़ 79 लाख 37 हजार 964 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश में 7.71 लाख, महाराष्ट्र में 6.17 लाख डोज लगाई गईं

मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में 7.71 लाख, महाराष्ट्र में 6.17 लाख, गुजरात में 4.31 लाख, कर्नाटक में 3.82 लाख, असम में 3.54 लाख, बंगाल में 3.39 लाख और राजस्थान में 3.15 लाख और ओडिशा में 3.02 लाख डोज लगाई गईं।

बिहार में 2.59 लाख, तमिलनाडु में 1.70 लाख, छत्तीसगढ़ में 1.56 डोज दी गईं

इनके अलावा बिहार में 2.59 लाख, तमिलनाडु में 1.70 लाख, छत्तीसगढ़ में 1.56, हिमाचल में 1.44 लाख, उत्तराखंड में 1.18 लाख, झारखंड में 1.16 लाख और दिल्ली में 1.09 लाख डोज भी बुधवार को दी गईं।

18-44 आयुवर्ग के 41.23 लाख लोगों को पहली और 68,900 लोगों को दूसरी डोज दी गई

मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को सबसे ज्यादा 18-44 वर्ष आयुवर्ग के 41.23 लाख लोगों को पहली और 68,900 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

chat bot
आपका साथी