Corona Cases in India : 24 घंटे के दौरान 36 हजार नए केस मिले, सक्रिय मामलों में दो हजार से ज्यादा की कमी, मौतों में चार फीसद की कमी आई

कोरोना महामारी से राहत तो मिल रही है लेकिन उसकी रफ्तार कुछ धीमी हो गई है। पिछले हफ्ते संक्रमण के मामलों में सात फीसद की कमी दर्ज की गई जबकि मौतों में चार फीसद की कमी आई। नए मामलों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sun, 15 Aug 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 07:26 PM (IST)
Corona Cases in India : 24 घंटे के दौरान 36 हजार नए केस मिले, सक्रिय मामलों में दो हजार से ज्यादा की कमी, मौतों में चार फीसद की कमी आई
24 घंटे के दौरान 36 हजार नए केस मिले, सक्रिय मामलों में दो हजार से ज्यादा की कमी।

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी से राहत तो मिल रही है, लेकिन उसकी रफ्तार कुछ धीमी हो गई है। पिछले हफ्ते संक्रमण के मामलों में सात फीसद की कमी दर्ज की गई, जबकि मौतों में चार फीसद की कमी आई। नए मामलों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। रोजाना 40 हजार के आस पास मामले मिल रहे हैं। मौतों का आंकड़ा भी पांच सौ के करीब बना हुआ है। वल्र्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिनों में देश में 2,58,401 संक्रमित पाए गए थे जो उसके पहले के हफ्ते में मिले 2,78,969 की तुलना में सात फीसद कम है। इसी तरह

भारत में पिछले सात दिनों में 3,361 मौतें

इसी तरह पिछले सात दिनों में 3,361 मौतें हुई हैं जो उससे पहले के सात दिनों में हुई 3,508 मौतों की तुलना में चार फीसद कम हैं। जबकि इस दौरान दुनिया भर में आधे फीसद से ज्यादा मामले बढ़े हैं, लेकिन मौतों में मामूली कमी आई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 36 हजार नए मामले मिले हैं और 493 लोगों की मौत हुई है। दो दिन लगातार बढ़ने के बाद सक्रिय मामलों में 2,337 की कमी दर्ज की गई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर तीन फीसद से नीचे बनी हुई है। मरीजों के उबरने की दर में मामूली वृद्धि हुई है तो मृत्युदर पहले के स्तर बनी हुई है।

किस राज्य में कितने टीके

गुजरात - 3.20 लाख

महाराष्ट्र - 1.74 लाख

पंजाब - 1.33 लाख

हरियाणा - 0.62 लाख

बिहार - 0.33 लाख

झारखंड - 0.20 लाख

राजस्थान 0.17 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.10 लाख

(कोविन प्लेटफार्म के आंकड़े)

कोरोना की स्थिति

नए मामले - 36,083

कुल मामले - 3,21,92,576

सक्रिय मामले - 3,85,336

मौतें (24 घंटे में) 493

कुल मौतें 4,31,225

ठीक होने की दर 97.45 फीसद

मृत्यु दर 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.88 फीसद

chat bot
आपका साथी