लद्दाख में कोरोना वायरस के 36 नए मामले, प्रदेश में एक हजार से अधिक सक्रिय मामले

लद्दाख में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में एक हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं। हालांकि प्रदेश में रिकवरी की दर अभी तक 73 प्रतिशत के साथ 2893 ठीक हो चुकी है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:50 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 03:50 PM (IST)
लद्दाख में कोरोना वायरस के 36 नए मामले, प्रदेश में एक हजार से अधिक सक्रिय मामले
लद्दाख में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं।

लेह, एएनआइ। लद्दाख में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,022 तक ले जाते हुए गुरुवार को लद्दाख में छत्तीस और अधिक सीओवीआईडी -19 मामले सामने आए। रिकवरी की दर अभी तक 73 प्रतिशत के साथ 2,893 ठीक हो चुकी है।

कुल 41 नमूनों को परीक्षण के लिए पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ भेजा गया है और 329 यात्रियों को शुक्रवार सुबह लेह हवाई अड्डे पर भी परीक्षण किया गया है। लद्दाख में उपचार के लिए 180 COVID-19 देखभाल केंद्र और 108 अलगाव सुविधा वार्ड हैं। राज्य के अस्पतालों में 70 सीओवीआईडी -19 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जबकि 629 मरीज अलगाव के लिए तैनात हैं।

स्वास्थ्य विभाग रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग और ट्रूनाट के माध्यम से संदिग्ध मरीजों का परीक्षण कर रहा है। आज सुबह तक लद्दाख में कुल पुष्टि मामलों की संख्या 3,969 है। वायरस के कारण अब तक कुल 54 मौतें दर्ज की गई हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। भारत में इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 57 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर ठीक होने वालों की संख्या बाकी देशों की तुलना में कही अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 970116 एक्टिव केस हैं। कुल मामलों में से अब तक 92290 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है।

हालांकि, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर 4756164   लोग ठीक भी हुए हैं। बात करें वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस की स्थिति की तो भारत कोरोना के मामलों में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पहला स्थान पर कोरोना के मामलों में अमेरिका है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस का सबसा पहला मामला पिछले साल चीन के वुहान शहर में दर्ज किया गया था। 

chat bot
आपका साथी