छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के 32 और आइटीबीपी के आठ जवान कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ में अब तक 4059 केस मिले हैं। इसमें से 3070 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 972 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 17 की अब तक मौत हो चुकी है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:27 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के 32 और आइटीबीपी के आठ जवान कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के 32 और आइटीबीपी के आठ जवान कोरोना संक्रमित

रायपुर, राज्य ब्यूरो। राजधानी में रविवार को 32 सीआरपीएफ और आठ आइटीबीपी के जवान समेत पहली बार एक साथ कोरोना संक्रमित 91 नए मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में कुल 162 संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आरंग बाराडेरा के संक्रमित जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, हरियाणा की बताई गई है।

36 लोग कोरोना संक्रमितों के प्राइमरी कांटेक्ट से पॉजिटिव आए

वहीं किर्गिस्तान से लौटे छह मेडिकल के छात्र, स्टाफ नर्स, चिकित्सक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बुटिक में काम करने वाली तीन कर्मी, प्रेस रिपोर्टर भी संक्रमित हुए हैं। सभी 91 मरीजों में 36 लोग संक्रमितों के प्राइमरी कांटेक्ट से पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में 4059 कोरोना केस मिले, 17 की मौत

इधर जांजगीर-चाम्पा में 17, दुर्ग में 14, राजनांदगांव में 10, कांकेर में नौ, बालोद में पांच, सरगुजा में चार, जगदलपुर, बलौदाबजार, नारायणपुर और कोरिया में तीन-तीन, बिलासपुर में दो, कबीरधाम, और बलरामपुर में एक-एक संक्रमित मिले हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक 4059 केस मिले हैं। इसमें से 3070 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 972 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 17 की अब तक मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी