मध्यप्रदेश: इंदौर के सैन्य छावनी में 30 अधिकारी कोरोना संक्रमित, सभी को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

कैंटोनमेंट एरिया में 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद इन्हें Army के अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। राज्य में अभी कोरोना संक्रमण के 93 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक कुल 781825 मामले सामने आए वहीं 10517 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:28 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:03 AM (IST)
मध्यप्रदेश: इंदौर के सैन्य छावनी में 30 अधिकारी कोरोना संक्रमित, सभी को लगाई जा चुकी है वैक्सीन
मध्यप्रदेश: इंदौर के आर्मी कैंटोनमेंट एरिया में 30 लोग कोरोना संक्रमित

 इंदौर, एएनआइ। मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित  महू एरिया में सैन्य छावनी में करीब 30 अधिकारी कोरोना  संक्रमित पाए गए हैं। इंदौर के मुख्य चिकित्सा  अधिकारी  (CMHO), बीएस बेतिया (BS Setiya) ने यह जानकारी दी और कहा कि सभी संक्रमितों को  कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। हम इनके संपर्क में आए लोगों को खोज रहे है। 

Madhya Pradesh | Of 32 cases tested positive for COVID19 in Indore, 30 samples were tested at Army Cantonment yesterday. They all were vaccinated. We are contacting them to discuss their travel history. They have been isolated in the Army hospital:Dr BS Setiya,CMHO, Indore(24.09) pic.twitter.com/fnu2XKWQXz— ANI (@ANI) September 24, 2021

इन्हें Army के अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। एरिया में सख्त लाकडाउन लागू है। सभी संक्रमित अधिकारियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। बता दें कि हाल में ही ये सब उत्तर भारत के दो राज्यों से प्रशिक्षण लेकर वापस आए हैं। इस तरह के संक्रमण के मामले काफी दिनों बाद मिलने से राज्य में सनसनी फैल गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। कोविड-19 की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान महू के सैन्य छावनी क्षेत्र में एक साथ 30 लोग कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया, 'इनमें महामारी के लक्षण नहीं हैं। एहतियातन इन्हें महू के सैन्य अस्पताल में अलग रखकर इलाज किया जा रहा है और इनकी मानिटरिंग स्वास्थ्य विभाग कर रही है।  

राज्य में अभी कोरोना संक्रमण के 93 सक्रिय  मामले हैं।  राज्य में अब तक कुल  7,81,825 मामले सामने आए वहीं  10,517 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

chat bot
आपका साथी