अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 283 नए मामले, 8416 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 283 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 8416 तक पहुंच गई है। नए मामलों में 19 सुरक्षाकर्मी है। और चार स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:47 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:47 AM (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 283 नए मामले, 8416 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 283 नए मामले सामने आए हैं।

इम्फाल, पीटीआइ।  देश में कोरोना वायरस मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पूर्वी उत्तर राज्यों में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश में COVID-19 की रोकथाम में जुटे 19 सुरक्षाकर्मियों और चार स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित कम से कम 283 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 8,416 हो गई है। ताजा मामलों में से, कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से 153, लॉन्गडिंग (26), तिरप (22), पापापुआर (21), अपर सुबनसिरी (11), पूर्वी सियांग (10) और चांगलांग और लोअर सुबनसिरी जिलों में से नौ दर्ज किए गए थे। 

निगरानी अधिकारी ( SSO) डॉ लोबसांग जाम्पा ने कहा कि लोहित और पश्चिम सियांग से चार-चार मामले, शी-योमी और पूर्वी कामेंग के तीन-तीन मामले, ऊपरी सियांग और नाम्साई के दो-दो और पक्के केसांग, सियांग, तवांग और पश्चिम मेंग जिलों में से एक-एक मामला दर्ज किया गया है। जाम्पा ने कहा कि असम राइफल्स के छह जवानों, आईटीबीपी के चार जवानों, सेना के एक जवान और आठ राज्य पुलिस कर्मियों सहित उन्नीस सुरक्षाकर्मी ताजा सकारात्मक मामलों में शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि चार स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों ने भी बीमारी का अनुबंध किया है।

उन्होंने कहा कि 30 को छोड़कर सभी नए रोगी स्पर्शोन्मुख हैं और उन्हें COVID-19 केयर सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है। गुरुवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 168 लोगों को छुट्टी दे दी गई थी, उन्होंने कहा कि राज्य में COVID-19 रोगियों के बीच वसूली की दर अब 72.13 प्रतिशत है।

अब अरुणाचल प्रदेश में 2,331 सक्रिय मामले हो गए हैं, जबकि 6,071 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और 14 लोग संक्रमण से मर चुके हैं। डॉ जम्पा ने कहा कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र ने सबसे अधिक सक्रिय मामलों की संख्या 1,208 बताई है। कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलागुन, निर्जुली और बांदरदेवा क्षेत्र शामिल हैं। डॉ जम्पा ने कहा कि राज्य में अब तक 2,33,456 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 2,411 शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी