तेलंगाना के आवासीय स्कूल में फूटा कोरोना बम, एकसाथ 27 छात्राएं हुईंं संक्रमित

तेलंगाना के खम्मम में सरकार द्वारा संचालित आवासीय स्कूल में कोरोना संक्रमण के एक साथ 27 मामले सामने आए हैं। प्रिंसिपल एम लक्ष्मी ने कहा कि कक्षा 8वीं नवीं और दसवीं की करीब 27 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 12:39 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 12:39 AM (IST)
तेलंगाना के आवासीय स्कूल में फूटा कोरोना बम,  एकसाथ 27 छात्राएं हुईंं संक्रमित
आवासीय स्कूल में 27 लड़कियां कोरोना पाजिटिव

 तेलंगाना, एएनआइ। तेलंगाना (Telangana) के  खम्मम (Khammam) स्थित वायरा (Wyra) के आवासीय स्कूल (Residential School) में कोरोना संक्रमण के 20 से अधिक मामले सामने आए हैं। स्कूल में पढ़न वाली 27 छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। खम्मम डिस्ट्रिक्ट मेडिकल एंड हेल्थ आफिसर (DMHO) के अनुसार वायरा के आवासीय स्कूल 'गुरुकुल' में पढ़ने वाले 650 विद्यार्थियों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया। दरअसल कुछ छात्राओं ने सिर में दर्द की शिकायत की थी। DMHO ने बताया, '650 विद्यार्थियों में से 27 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। हमने स्कूल अथारिटी को निर्देश दिया है कि पाजिटिव छात्राओं को आइसोलेट कर दिया जाए।'

अधिकारियों ने आगे बताया कि संक्रमित छात्राओं को मेडिकल किट के साथ उनके घर भेज दिया गया है। सरकार द्वारा संचालित आवासीय स्कूल की प्रिंसिपल एम लक्ष्मी ने कहा कि कक्षा 8वीं, नवीं और दसवीं की करीब 27 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने कहा, 'हमने सभी कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया और एहतियात भी बरत रहे हैं लेकिन कुछ विद्यार्थी अपने घर गए थे और वहां से अभी अभी वापस आए हैं और अब पाजिटिव पाए गए।'

बता दें कि तेलंगाना में बीते 24 घंटे में 103 नए केस सामने आए हैं। तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को फोन किया और पॉजिटिव आने वालीं छात्राओं की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में आए कोविड के कुल 8,488 मामले सामने आए जिसमें से केरल के 5,080 मामले शामिल हैं। इस दौरान केरल में 7,908 लोग डिस्चार्ज हुए और 40 संक्रमितों की मौत हो गई। इस दौरान 12,510 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए और 249 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं देश में अभी कुल 1,18,443 सक्रिय मामले हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 131 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 21.64 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी