BSF की अकादमी में 183 जेल प्रहरी सीख रहे हैं आतंकियों से निपटने के गुर

जेल प्रहरियों को बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स की टेकनपुर स्थित अकादमी में कमांडो ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है।

By Arti YadavEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 11:05 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 11:17 AM (IST)
BSF की अकादमी में 183 जेल प्रहरी सीख रहे हैं आतंकियों से निपटने के गुर
BSF की अकादमी में 183 जेल प्रहरी सीख रहे हैं आतंकियों से निपटने के गुर

भोपाल (नईदुनिया)।भोपाल में दो साल पहले हुए सिमी जेल ब्रेक कांड से सबक लेते हुए जेल विभाग ने अपने प्रहरियों को आतंकियों से लोहा लेने के हुनर में पारंगत बनाने का फैसला लिया है। इसके तहत जेल प्रहरियों को बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स की टेकनपुर स्थित अकादमी में कमांडो ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है।

प्रशिक्षण पाने वालों में महिला जेल प्रहरी भी शामिल हैं। इस दौरान इन्हें निहत्थे होने के बावजूद हथियारबंद लोगों से निपटने के गुर सिखाए जाएंगे। भोपाल स्थित सेंट्रल जेल से लगभग दो साल पहले आठ सिमी आतंकी फरार हो गए थे। इनका मुकाबला करते हुए एक जेल प्रहरी रमाशंकर यादव शहीद हो गए थे। इसमें आतंकियों के सामने जेल प्रहरी कमजोर साबित हुए थे। ऐसी स्थिति फिर न बने, इसलिए अब प्रहरियों को बीएसएफ की ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। इस दौरान उन्हें बीएसएफ के बेहतरीन अफसरों के प्रशिक्षण में कमांडो की तरह मजबूत बनाया जाएगा।

छह माह तक टेकनपुर में ही रहेंगे जेल प्रहरी
जेल प्रहरियों को इसी माह भेजा गया है। वे छह माह तक अकादमी में ही रहेंगे। 183 जेल प्रहरियों का यह पहला बैच प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। इसके बाद दूसरा बैच जाएगा। पहले यह ट्रेनिंग जेल मुख्यालय में ही होती थी, पर अब इस प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने के लिए बीएसएफ का मार्गदर्शन लिया जा रहा है।

जेल मुख्यालय के डीआईजी एमआर पटेल ने कहा जेल प्रहरियों के पहले बैच को बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर टेकनपुर में ट्रेनिंग के लिए भेजा है। इस बैच के 183 महिला और पुरुष वहां ट्रेनिंग ले रहे हैं। पहली बार जेल प्रहरियों की इस तरह की ट्रेनिंग हो रही है। 

chat bot
आपका साथी