'खुले में शौच' के खिलाफ मध्य प्रदेश में अनूठी रेस का आयोजन...

मध्यप्रदेश में भोपाल जिला प्रशासन ने फांडा गांव (Phanda village) में मंगलवार को लोगों के बीच अब तक खुले में शौच की आदत को खत्म करने और इसके खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए अनूठी रेस लोटा दौड़ का आयोजन किया।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 05:35 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:39 AM (IST)
'खुले में शौच'  के खिलाफ मध्य प्रदेश में अनूठी रेस का आयोजन...
'खुले में शौच' के खिलाफ मध्य प्रदेश में अनूठी रेस का आयोजन...

भोपाल, एएनआइ। मध्यप्रदेश में भोपाल जिला प्रशासन ने फांडा गांव (Phanda village) में मंगलवार को लोगों के बीच अब तक खुले में शौच की आदत को खत्म करने और इसके खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए अनूठी रेस  'लोटा दौड़' का आयोजन किया। इस  रेस में  18 बुजुर्ग महिलाओं ने हिस्सा लिया।

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। प्रशासन की इस अनूठी पहल में शामिल होने वाली सभी सास का लक्ष्य अपनी बहुओं को खुले में शौच से जाने से रोकना है। इस रेस में प्रतिभागी सभी महिलाओं ने अपनी बहुओं के सामने लोटे फेंके कर खुले में शौच न जाने का संदेश दिया।

इस रेस के तहत घर की बुजुर्ग सास को हाथ में पानी से भरा लोटा लेकर करीब 100 मीटर की दौड़ लगानी थी और आखिर में बहुओं के पास पहुंच लोटे को फेंक देना था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके गांवों में जागरुकता लाना है। इस अनोखे रेस प्रतियोगिता में 50 से 60 वर्ष की महिलाओं ने भी भाग लिया।

#WATCH MP: 18 elderly women participated in 'Lota Daud' held by Bhopal district admin in Phanda village y'day to discourage open defecation

"Through this race, we urge our daughters-in-laws not to go for open defecation because now every household has toilets,"a participant said pic.twitter.com/ecIQ4xAVWz

— ANI (@ANI) October 12, 2021

इसमें हिस्सा लेने वाले एक प्रतिभागी ने बताया, 'इस रेस के जरिए हम अपनी बहुओं से आग्रह करते हैं कि वे खुले में शौच के लिए न जाएं क्योंकि अब हर घर में टायलेट मौजूद है।' 

chat bot
आपका साथी