कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में देश में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए

कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में देश में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। 45 साल से ज्यादा उम्र के करीब 11 करोड़ लोगों को भी अब तक टीके लगाए जा चुके हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:26 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:26 AM (IST)
कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में देश में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए
45 साल से ज्यादा उम्र के 11 करोड़ लोगों को अब तक टीके लगाए जा चुके।

नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में देश में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। मंगलवार को वैक्सीन की करीब 29 लाख डोज दी गईं।

अब तक 13 करोड़ 27 हजार से ज्यादा टीके लग चुके

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को रात नौ बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 13 करोड़ 27 हजार से ज्यादा टीके लगाए गए हैं।

45 साल से ज्यादा उम्र के 11 करोड़ लोगों को अब तक टीके लगाए जा चुके

लाभार्थियों में 92.01 लाख स्वास्थ्यकर्मी (पहली डोज), 58.16 लाख स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी डोज), 1.15 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली डोज), 58.52 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स (दूसरी डोज) शामिल हैं। वहीं, 45 साल से ज्यादा उम्र के करीब 11 करोड़ लोगों को भी अब तक टीके लगाए जा चुके हैं।

टीकाकरण अभियान के 95वें दिन वैक्सीन की 28,98,257 डोज दी गईं

मंत्रालय के मुताबिक टीकाकरण अभियान के 95वें दिन मंगलवार को लाभार्थियों को वैक्सीन की 28,98,257 डोज दी गईं। इनमें से 19,18,155 लोगों को पहली और 9,80,102 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गईं।

chat bot
आपका साथी