10,953 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 13,169 O2 सिलेंडर और 4.9 लाख रेमडेसिविर शीशियां राज्यों को दी गईं: सरकार

10953 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 13169 ऑक्सीजन सिलेंडर 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और वैश्विक सहायता के रूप में प्राप्त 4.9 लाख रेमडेसिविर शीशियों को 27 अप्रैल से 13 मई तक विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचाया या भेजा गया।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:47 PM (IST)
10,953 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 13,169 O2 सिलेंडर और 4.9 लाख रेमडेसिविर शीशियां राज्यों को दी गईं: सरकार
10,953 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 13,169 O2 सिलेंडर और 4.9 लाख रेमेडिसविर शीशियां राज्यों को दी गईं: सरकार

नई दिल्ली, पीटीआइ। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि कुल 10,953 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 13,169 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और वैश्विक सहायता के रूप में प्राप्त 4.9 लाख रेमडेसिविर शीशियों को 27 अप्रैल से 13 मई तक विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचाया या भेजा गया। बताया गया कि 13/14 मई को अमेरिका, इटली, कनाडा, दक्षिण कोरिया, ओमान, यूके और जापान से प्राप्त प्रमुख खेपों में 157 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 900 ऑक्सीजन सिलेंडर और 338 वेंटिलेटर/बीआईपीएपी/सीपीएपी शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार, 13/14 मई को इन देशों से रेमडेसिविर की 68,810 शीशियां और टोसिलिजुमैब की 1,000 यूनिट भी प्राप्त हुई थीं। बताया गया कि कुल मिलाकर, 10,953 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 13,169 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 6,835 वेंटिलेटर या बीआईपीएपी और लगभग 4.9 लाख रेमेडिसविर शीशियों को 27 अप्रैल से 13 मई तक सड़क और वायु के माध्यम से राज्यों में भेजा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार देश में सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है। 3 मई को रिकवरी रेट 81.3 फीसद थी जिसके बाद रिकवरी में सुधार हुआ है।अब रिकवरी रेट 83.83 फीसद है। 75 फीसद मामले 10 राज्यों से आ रहे हैं और कुल सक्रिय मामलों का 80 फीसद सिर्फ 12 राज्यों में है।

बीते 24 घंटों में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 3,26,098 मामले सामने आए हैं। पिछले पांच दिनों में चौथी बार ऐसा हुआ है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही है। बीते 24 घंटों में 3,53,299 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

chat bot
आपका साथी