तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2166 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 10 और लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2166 नए मामले सामने आ गए हैं। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 10 और लोगों की मौत हो गई है। 2166 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 70 हजार के पार पहुंच गई है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 01:11 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 01:11 PM (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2166 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 10 और लोगों की मौत
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2166 नए मामले।

हैदराबाद, पीटीआइ। तेलंगाना में 2,166 नए कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले और 10 संबंधित मौतें दर्ज की गई हैं, जिसने राज्य में सकारात्मक मामलों की संख्या को बढ़ाकर 1.74 लाख कर दिया है। राज्य सरकार के बुलेटिन में मंगलवार को कहा गया कि राज्य में कोरोना वायरस का टोल बढ़कर 1,052 हो गया है। जबकि, राज्य सरकार के बुलेटिन ने 21 सितंबर को सुबह 8 बजे तक डेटा दिया गया है। 

ताजा मामलों में से 309 ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) से रिपोर्ट किए गए थे। इसके बाद रंगारेड्डी 166, मेडचल मल्कजगिरी 147, करीमंजर 127, नलगोंडा 113 और अन्य जिले हैं। हालांकि, राज्य में  1.44 लाख लोग अब तक कोरोना से ठीक हो गए हैं।  जबकि 29,649 रोगी अभी भी उपचाराधीन है।

 बता दें कि बुलेटिन में कहा गया है कि 53,690 नमूनों का परीक्षण 21 सितंबर को किया गया था। वहीं, परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 25.73 लाख हो गई है। बुलेटिन ने कहा कि प्रति मिलियन आबादी का नमूना 69,304 था। इस मामले में राज्य में मृत्यु दर 0.60 प्रतिशत थी, और राष्ट्रीय स्तर पर 1.60 प्रतिशत थी। राज्य में वसूली दर बढ़कर 82.43 प्रतिशत हो गई, जबकि देश में यह 80.82 प्रतिशत थी।

जानकारी के लिए बता दें कि देश में भी तेजी से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 975861    एक्टिव केस हैं। कुल मामलों में से अब तक 4497867  संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 88935   संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर में दर्ज किया गया था। जिसके बाद से लगातार दुनियाभर में कोरोना के मामले सामने आने लगे। हालात ऐसे हो गए कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया। 

chat bot
आपका साथी