WBPRB Application 2021: पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, 9720 कॉन्सटेबल और सब-इंस्पेक्टर की होनी है भर्ती

WBPRB Application 2021 श्चिम बंगाल पुलिस में 9720 कॉन्सटेबल लेडी कॉन्सटेबल सब-इंस्पेक्टर और लेडी सब-इंस्पेटर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू गयी है। पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही माध्यमों से आवेदन की प्रक्रिया आज 22 जनवरी से शुरू की गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 03:56 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:51 AM (IST)
WBPRB Application 2021: पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, 9720 कॉन्सटेबल और सब-इंस्पेक्टर की होनी है भर्ती
उम्मीदवार 20 फरवरी 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट या ऑफलाइन जमा करा पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। WBPRB Application 2021: पश्चिम बंगाल पुलिस में 9720 कॉन्सटेबल, लेडी कॉन्सटेबल, सब-इंस्पेक्टर और लेडी सब-इंस्पेटर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू गयी है। पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही माध्यमों से आवेदन की प्रक्रिया आज, 22 जनवरी 2021 से शुरू की गयी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, wbpolice.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवार 20 फरवरी 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट या ऑफलाइन जमा करा पाएंगे।

पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्सटेबल के लिए आवेदन लिंक (22 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक)

पश्चिम बंगाल पुलिस एसआई के लिए आवेदन लिंक (22 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक)

21 जनवरी को जारी हुई पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती अधिसूचना

एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियों द्वारा प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए बड़े भर्ती विज्ञापन जारी किये जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड द्वारा 16,500 प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी तक इंटरव्यू के आयोजन के बाद अब पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा 9720 कॉन्सटेबल, लेडी कॉन्सटेबल, सब-इंस्पेक्टर और लेडी सब-इंस्पेटर की भर्ती के लिए अधिसूचना बुधवार, 21 जनवरी 2021 को जारी की गयी है। बोर्ड द्वारा जारी पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2021 और पश्चिम बंगाल पुलिस एसआई भर्ती 2021 अधिसूचनाओं के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया आज, 22 जनवरी से शुरू होनी थी।

यहां देखें  पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2021 अधिसूचना

यहां देखें  पश्चिम बंगाल पुलिस एसआई भर्ती 2021 अधिसूचना

जाने योग्यता मानदंड

पश्चिम बंगाल पुलिस में पे-मैट्रिक्स लेवल 6 (22,700 से 58,500 रुपये) के पे-स्केल पर कॉन्सटेबल और लेडी कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को माध्यमिक परीक्षा (12वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को बंगाली भाषा पढ़ने, बोलने और लिखने में सक्षम होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसी तरह, पश्चिम बंगाल पुलिस में पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (32,100 से 82,900 रुपये) के पे-स्केल पर सब-इंस्पेक्टर और लेडी सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को बंगाली भाषा पढ़ने, बोलने और लिखने में सक्षम होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 20 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी