VSSC Application 2021: विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में 158 रिक्तियों के लिए आवेदन आज आखिरी दिन

VSSC Application 2021 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाले ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे वीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट vssc.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:49 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:50 AM (IST)
VSSC Application 2021: विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में 158 रिक्तियों के लिए आवेदन आज आखिरी दिन
आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई 2021 को सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। VSSC Application 2021: विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) में 158 अप्रेंटिसशिप रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 4 अगस्त 2021 को समाप्त होने जा रही है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाले ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे वीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, vssc.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए वे आज शाम 5 बजे तक ही आवेदन कर पाएंगे। वहीं, आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई 2021 को सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी।

इन विभागों में हैं रिक्तियां

विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए 26 जुलाई 2021 को जारी अप्रेंटिस विज्ञापन (सं.वीआईएन/01/2021) के अनुसार केंद्र के विभिन्न विभागों में तकनीशियन शिक्षु (डिप्लोमा धारी) की भर्ती की जानी है। वीएसएससी ने विभागों में रिक्तियों की घोषणा की है, उनमें रासायनिक इंजीनियरी, ऑटोमोबाइल इंजीनियरी, कंप्यूटर विज्ञान/इंजीनियरी, सिविल इंजीनियरी, विद्युत इंजीनियरी, यांत्रिक इंजीनियरी, इलेक्ट्रॉनिकी इंजीनियरी और उपकरण प्रौद्योगिकी शामिल हैं।

वीएसएससी अप्रेंटिस भर्ती विज्ञापन इस लिंक से देखें

वीएसएससी अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन इस लिंक से करें

क्या हैं वीएसएससी अप्रेंटिस भर्ती?

तकनीशियन शिक्षु की भर्ती के लिए विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित विधा में न्यूतम 60 फीसदी अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में इंजीनियरी का तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण हों। हालांकि, ऐसे उम्मीदवार आवेदन पात्र नहीं हैं जिन्होंने अक्टूबर 2018 से पहले डिप्लोमा उत्तीर्ण किया है या डिप्लोमा अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने वाले तथा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 4 अगस्त 2021 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, वीएसएससी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रवाधन किया गया है, अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें।

chat bot
आपका साथी