Vikas Bank PO Recruitment 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, यह है अंतिम तिथि

Vikas Bank PO Recruitment 2021विकास बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार vikasbank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और मौखिक साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 02:56 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 02:56 PM (IST)
Vikas Bank PO Recruitment 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, यह है अंतिम तिथि
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं नोटिफिकेशन

Vikas Bank PO Recruitment 2021: विकास सौहार्द को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (विकास बैंक) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विकास बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल, 2021 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, vikasbank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती के लिए, फिलहाल रिक्तियों का विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 23 अप्रैल, 2021

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : 25 अप्रैल, 2021

साक्षात्कार की तिथि : 1 मई, 2021

जानें योग्यता मानदंड

पीओ के पोस्ट के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जो संबद्ध विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक उत्तीर्ण हैं। इसके अलावा, उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। बैंकिंग या किसी वित्तीय संस्थान में अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, हालांकि फ्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं, जहां तक आयु सीमा की बात है तो उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल, 2021 के अनुसार की जाएगी।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और मौखिक साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना है। उम्मीदवार अपने घर बैठे, या अन्य किसी स्थान से ऑनलाइन परीक्षा में भाग ले सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी के लिए विकास बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी