VBSPU Teaching Posts Recruitment 2021: टीचिंग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, 218200 रूपये तक वेतनमान

VBSPU Teaching Posts Recruitment 2021 प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की 40 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इन पदों के लिए 18 अक्टूबर 2021 तक आवेदन किये जा सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:55 PM (IST)
VBSPU Teaching Posts Recruitment 2021: टीचिंग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, 218200 रूपये तक वेतनमान
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक

VBSPU Teaching Posts Recruitment 2021: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (VBSPU), जौनपुर ने टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर, 2021 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, vbspurecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 40 रिक्त पदों को भरा जाना है।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 अक्टूबर 2021 आवेदन की हार्ड कॉपी और डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तिथि : 27 अक्टूबर 2021

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में कटेगरी के अनुसार, रिक्तियों का विवरण उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही, पे स्केल की भी जानकारी दी गई है।

जानें योग्यता मानदंड

प्रोफेसर: संबंधित क्षेत्र में पीएचडी डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

एसोसिएट प्रोफेसर: उम्मीदवार के पास पीएचडी के साथ 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, 8 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।

असिस्टेंट प्रोफेसर: बीई / बी.टेक / एम.टेक / एमई / एमबीए डिग्री / मास्टर डिग्री 55% अंकों के साथ और नेट / एसएलईटी परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। योग्यता मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।

वेतनमान (7वें सीपीसी के अनुसार) प्रोफेसर : लेवल 14 (144200 रूपये से 218200 रूपये) एसोसिएट प्रोफेसर लेवल 13A ( 131400 रूपये से 217100 रूपये) असिस्टेंट प्रोफेसर : लेवल 10 (57700 रूपये से 182400 रूपये)

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, vbspurecruitment.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। अब शुल्क का भुगतान करें। शुल्क का भुगतान करने के बाद, अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर का उपयोग कर लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी