उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ में इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ऐसे करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड द्वारा जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं उनमें प्रधान प्रबंधक मुख्य अभियंता मुख्य रसायनविद मुख्य लेखाकार मुख्य गन्ना अधिकारी और आसवनी प्रबंधक शामिल हैं। उम्मीदवार अब 13 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:10 AM (IST) Updated:Mon, 13 Dec 2021 06:35 AM (IST)
उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ में इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ऐसे करें अप्लाई
इससे पहले, आवेदन की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2021 को समाप्त हो गयी थी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड ने संघ एवं सहकारी चीनी मिलों और आसवनियों में ग्रुप ए के पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। संघ द्वारा 7 दिसंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार विभिन्न समूह ‘क’ पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब आज, 13 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2021 को समाप्त हो गयी थी। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड द्वारा जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, उनमें प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियंता, मुख्य रसायनविद, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना अधिकारी और आसवनी प्रबंधक शामिल हैं।

कहां और कैसे करें अप्लाई?

उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड में समूह ‘क’ पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संघ की आधिकारिक वेबसाइट, upsugarfed.org पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को मांगे गये विवरणों भरकर और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके सबमिट करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन के दौरान 500 रुपये का नॉन-रिफंडेबल फीस भरनी होगी, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। हालांकि, राज्य के एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है। आवेदन से पहले से उम्मीदवारों को विज्ञापन एवं ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

इस लिंक से देखें विज्ञापन

इस लिंक से करें आवेदन

जानें शैक्षिक योग्यता प्रधान प्रबंधक – एमबीए या बीई/बीटेक या सम्बन्धित क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा। मुख्य अभियंता - बीई/बीटेक डिग्री या समकक्ष योग्यता। मुख्य रसायनविद - सम्बन्धित क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा। मुख्य लेखाकार – सीए या आइसीडब्ल्यूए या सीएमए या इंटर सीए। मुख्य गन्ना अधिकारी – बीएससी (एजी) आसवनी प्रबंधक – बीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग) या बीएससी (बॉयो) एवं सम्बन्धित क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा।

chat bot
आपका साथी