UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने 296 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

UPSC Recruitment 2021अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर टेक्निकल ऑफिसर (Junior Technical Officer) असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:30 AM (IST)
UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने 296 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
UPSC Recruitment 2021: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में

UPSC Recruitment 2021: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर टेक्निकल ऑफिसर (Junior Technical Officer,) असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director),स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, फॉरेंसिक मेडिसिन) (Specialist Grade III, Forensic Medicine) और असिस्टेंट प्रोफेसर (पब्लिक हेल्थ) सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सहित कुल 296 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑफिशियल पोर्टल https://upsc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद यहां मौजूद नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ना होगा। इसके बाद ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 जनवरी, 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 11 फरवरी, 2021

आवेदन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भेजने की लास्ट डेट- 12 फरवरी, 2021

वैकेंसी डिटेल्स

जूनियर टेक्निकल ऑफिसर- 6 पोस्ट,असिस्टेंट डायरेक्टर- 1 पोस्ट,स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर- 6 पोस्ट, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर पब्लिक हेल्थ- 6 पोस्ट, लेक्चरर- 1, असिस्टेंट पब्लिक प्रोस्क्यूटर- 80, डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट- 116 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ये होनी चाहिए उम्र

जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट पब्लिक प्रोस्क्यूटेर, डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट डायरेक्टर और लेक्चरर के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 साल होनी चाहिए। इसके अलावा स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर फाॅरेसिंग, मेडिसिन, पब्लिक हेल्थ, सर्जकिल, सोशल सहित स्ट्रीम में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। इसके अलावा पदों से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करें।   

chat bot
आपका साथी