UPSC NDA II 2021: एनडीए परीक्षा में महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुरू, संघ लोक सेवा आयोग ने ओपेन की अप्लीकेशन विंडो

UPSC NDA II 2021 यूपीएससी ने साल में दो बार आयोजित की जाने वाली एनडीए परीक्षा के वर्ष 2021 के दूसरे संस्करण में सम्मिलित होने के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन विंडो आज 24 सितंबर 2021 से ओपेन करते हुए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:18 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 02:52 PM (IST)
UPSC NDA II 2021: एनडीए परीक्षा में महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुरू, संघ लोक सेवा आयोग ने ओपेन की अप्लीकेशन विंडो
अविवाहित महिला उम्मीदवार एनडीए 2 एग्जाम 2021 के लिए अप्लीकेशन फॉर्म 8 अक्टूबर 2021 तक भर सकती हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC NDA II 2021: उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एनडीए परीक्षा में महिला उम्मीदवारों को सम्मिलित किये जाने के लिए आवेदन हेतु अप्लीकेशन विंडो फिर से ओपेन कर दी है। यूपीएससी ने साल में दो बार आयोजित की जाने वाली एनडीए परीक्षा के वर्ष 2021 के दूसरे संस्करण में सम्मिलित होने के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन विंडो आज, 24 सितंबर 2021 से ओपेन करते हुए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया। इस नोटिस के अनुसार अविवाहित महिला उम्मीदवार एनडीए 2 एग्जाम 2021 के लिए अप्लीकेशन फॉर्म 8 अक्टूबर 2021 तक भर सकती हैं।

इस लिंक से देखें नोटिस

इस लिंक से करें आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन?

यूपीएससी द्वारा जारी एनडीए 2 परीक्षा 2021 अधिसूचना के अनुसार थल सेना के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, वायु सेना विंग और नौसेना विंग के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ 10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार जा जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

यहां देखें यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा 2021 अधिसूचना

फिजिकल स्टैंडर्ड और रिक्तियों की संख्या की घोषणा बाद में

यूपीएससी द्वारा महिला उम्मीदवारों के लिए एनडीए परीक्षा अप्लीकेशन विंडो ओपेन किये जाने को लेकर आज, 24 सितंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार महिला उम्मीदवारों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड और उनके लिए आरक्षित सीटों की संख्या की जानकारी भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से प्राप्त होने के बाद जारी की जाएगी।

बता दें कि यूपीएससी ने एनडीए 2 परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना 9 जून 2021 को जारी की थी, जिसमें कुल 400 रिक्तियां घोषित की गयी हैं। इनमें से 370 राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) की और 30 रिक्तियां नौसेना (10+2) कैडेट एंट्री स्कीम की हैं।

chat bot
आपका साथी