UPSC CDS 2 Notification 2020: सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2) के लिए नोटिफिकेशन जारी, 344 रिक्तियों के लिए यूपीएससी करेगा उम्मीदवारों का चयन

UPSC CDS 2 Notification 2020 इस वर्ष की सैन्य नौसेना वायु सेना और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में कुल 344 रिक्तियां घोषित की गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 01:12 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 01:36 PM (IST)
UPSC CDS 2 Notification 2020: सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2) के लिए नोटिफिकेशन जारी, 344 रिक्तियों के लिए यूपीएससी करेगा उम्मीदवारों का चयन
UPSC CDS 2 Notification 2020: सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2) के लिए नोटिफिकेशन जारी, 344 रिक्तियों के लिए यूपीएससी करेगा उम्मीदवारों का चयन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC CDS 2 Notification 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पूर्व निर्धारित एग्जाम कैलेंडर के अनुसार सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वर्ष की सीडीएस (2) परीक्षा के माध्यम से भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी, भारतीय वायु सेना अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में कुल 344 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। यूपीएससी सीडीएस 2 नोटिफिकेशन 2020 को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर आज, 5 अगस्त 2020 को जारी किया गया है। नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही इसके साथ यूपीएससी सीडीएस (2) रजिस्ट्रेशन 2020 भी शुरु हो गये हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

यूपीएससी सीडीएस (2) रजिस्ट्रेशन 2020 के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न अकादमियों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं एवं अन्य मानदंड निर्धारित किये हैं।

भारतीय सैनिक अकादमी और भारतीय अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री या समकक्ष योग्यता। साथ ही, उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1997 से पहले का और 1 जुलाई 2002 के बाद का न हो।

भारतीय नौसेना अकादमी के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री। साथ ही, उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1997 से पहले का और 1 जुलाई 2002 के बाद का न हो।

वायुसेना अकादमी के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री (10+2 स्तर तक भौतिकी एवं गणित विषयों सहित) अथवा इंजीनिरिंग में स्नातक। साथ ही, उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1997 से पहले का और 1 जुलाई 2001 के बाद का न हो।

शैक्षिक योग्यता एवं आयु के अतिरिक्त उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मानकों को भी पूरा करना होता है, जिसकी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

यूपीएससी सीडीएस 2 नोटिफिकेशन 2020 यहां देखें

यूपीएससी सीडीएस (2) रजिस्ट्रेशन 2020 यहां करें

chat bot
आपका साथी