UPSC CAPF AC Notification 2021: 159 पदों के लिए जारी हुआ सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू

UPSC CAPF AC Notification 2021 नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध परीक्षा कैलेंडर के अनुसार आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मई है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:18 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:17 PM (IST)
UPSC CAPF AC Notification 2021: 159 पदों के लिए जारी हुआ सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू
आधिकारिक वेबसाइट पर 15 अप्रैल को जारी हुई अधिसूचना

UPSC CAPF AC Notification 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2021 के अंतर्गत 159 पदों के लिए आज, यानी 15 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही, आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर उपलब्ध परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मई, 2021 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) जैसे- सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में असिस्टेंट कमांडेंट की नियुक्तियां की जानी हैं। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त, 2021 को किया जाना है।

यहां देखें नोटिफिकेशन

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती परीक्षा के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्राप्त कर सकेंगे।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके होगा।

यहां कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको एक नए टैब पर लाया जायेगा। यहां संबंधित परीक्षा के लिए उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी