UPPSC RO/ARO Exam 2021: 337 समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आज से, आखिरी तारीख 1 अप्रैल

UPPSC RO/ARO Exam 2021 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा आज 5 मार्च 2021 को जारी विज्ञापन के अनुसार यूपीपीएससी आरओ/एआरओ एग्जाम 2021 नोटिफिकेशन आज जारी किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:41 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:21 PM (IST)
UPPSC RO/ARO Exam 2021: 337 समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आज से, आखिरी तारीख 1 अप्रैल
एग्जाम फीस का भुगतान करने के बाद उम्मीदवारों को 5 अप्रैल 2021 तक अप्लीकेशन सबमिट करना होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPPSC RO/ARO Exam 2021 Notification: उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा की नई अधिसूचना का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा आज, 5 मार्च 2021 को जारी विज्ञापन के अनुसार यूपीपीएससी आरओ/एआरओ एग्जाम 2021 नोटिफिकेशन आज जारी किया जाएगा। उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर विजिट करके यूपी आरओ एआरओ नोटिफिकेशन 2021 जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन आज से ही होगा शुरू

यूपीपीएससी द्वारा जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो जाएंगे। जो उम्मीदवार यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आयोग के नोटिस के अनुसार उत्तर प्रदेश आरओ/एआरओ भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार 1 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे और उम्मीदवारों को 1 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर लेना होगा। एग्जाम फीस का भुगतान करने के बाद उम्मीदवारों के पास अपना ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने का 5 अप्रैल 2021 तक का समय होगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान हैं। अधिक जानकारी के लिए यूपीपीएससी आरओ/एआरओ एग्जाम 2021 नोटिफिकेशन देखें।

यहां देखें यूपीपीएससी आरओ/एआरओ एग्जाम 2021 शार्ट नोटिफिकेशन

यहां करें ऑनलाइन आवेदन (5 मार्च से 1 अप्रैल तक)

chat bot
आपका साथी