UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में 254 असिस्टेंट एकाउंटेंट और ARO पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

UPPCL Recruitment 2021 यूपीपीसीएल ने समूह ग के अंतर्गत सहायक लेखाकार (Assistant Accountant - AA) के 240 पदों और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer – ARO) के 14 पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापन जारी किये हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:55 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:59 AM (IST)
UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में 254 असिस्टेंट एकाउंटेंट और ARO पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
सहायक लेखाकार के कुल 240 पदों के लिए आवेदन 8 अक्टूबर से शुरू होंगे और 28 अक्टूबर तक चलेंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन यानि यूपीपीसीएल में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। यूपीपीसीएल ने समूह ग के अंतर्गत सहायक लेखाकार (Assistant Accountant - AA) के 240 पदों और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer – ARO) के 14 पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापन जारी किये हैं। सहायक समीक्षा अधिकारी पदों के लिए जारी भर्ती विज्ञापन सं. 05/VSA/2021/ARO के अनुसार, विज्ञापित पदों में 9 अनारक्षित हैं, जबकि 3 ओबीसी, 2 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इसी प्रकार, सहायक लेखाकार पदों के लिए जारी भर्ती विज्ञापन सं. 06/VSA/2021/ARO के अनुसार 109 पद अनारक्षित हैं, जबकि 24 EWS, 56 OBC (नॉन क्रीमी लेयर), 48 अनुसूचित जाति और 3 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

असिस्टेंट एकाउंटेंट के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक लेखाकार के कुल 240 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू होगी, जो कि 28 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवारों को इसी अवधि में यानि 28 अक्टूबर तक ही निर्धारित आवेदन शुल्क 1180 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एसबीआई चालान से 30 अक्टूबर तक शुल्क जमा हो सकेगा। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, upenergy.in पर कैरियर सेक्शन में उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट आवेदन के पात्र हैं। आयु सीमा 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से 40 वर्ष है।

इस लिंक से देखें यूपीपीसीएल असिस्टेंट एकाउंटेंट भर्ती 2021 विज्ञापन

सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए आवेदन

इसी प्रकार, यूपीपीसीएल में सहायक समीक्षा अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होगी, जो कि 27 अक्टूबर तक चलेगी और इसी तारीख तक 1180 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा। एसबीआई चालान से 29 अक्टूबर तक शुल्क भरे जाएंगे। इन पदों के लिए भी आवेदन यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, upenergy.in पर किये जा सकेंगे। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और कंप्यूटर पर हिंदी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। आयु सीमा 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से 40 वर्ष है।

इस लिंक से देखें यूपीपीसीएल सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2021 विज्ञापन

chat bot
आपका साथी