UPPCL Recruitment 2021: असिस्टेंट अकाउंटेंट के 240 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें आवेदन

UPPCL Recruitment 2021 इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन दिसंबर माह के पहले सप्ताह में किया जाना संभावित है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना में डिटेल जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:53 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:23 AM (IST)
UPPCL Recruitment 2021: असिस्टेंट अकाउंटेंट के 240 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें आवेदन
असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किया जाना है

UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट, ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर, 2021 से शुरू की जानी है। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर, 2021 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट, uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

इस भर्ती के माध्यम से कुल 240 रिक्तियां भरी जानी है। उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर श्रेणी के अनुसार रिक्तियों के विवरण की जांच कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट, upenergy.in पर उपलब्ध संबंधित भर्ती के लिए अधिसूचना में विस्तृत जानकारी दी गई है।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 8 अक्टूबर 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 28 अक्टूबर 2021

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 28 अक्टूबर 2021

चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 30 अक्टूबर 2021

ऑनलाइन परीक्षा की संभावित अवधि : दिसंबर 2021 के पहले सप्ताह में

जानें योग्यता मानदंड

इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हासिल कि हो। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2021 के अनुसार की जाएगी। बता दें कि राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। योग्यता मानदंड की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा के पैटर्न की डिटेल जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट, uppcl.org पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित भर्ती के लिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया टैब ओपन होगा। यहां एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अंतिम नतीजे आने तक संभाल कर रखना होगा।

chat bot
आपका साथी