UPPCL JE Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में 212 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

UPPCL JE Recruitment 2020 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 01:32 PM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 06:51 AM (IST)
UPPCL JE Recruitment 2020:  उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में 212 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

UPPCL JE Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू कर दी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर है। इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल और जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्यूनिकेशन के कुल 212 रिक्त पद भरे जाने हैं।

ये है शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अक्टूबर, 2020 के अनुसार की जाएगी। बता दें कि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का भी प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। 

ये होगा आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को 1 हजार रूपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि ऑनलाइन मोड में, यानी नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के जरिए शुल्क का भुगतान 28 दिसंबर तक किया जा सकता है। जबकि, एसबीआई चालान के माध्यम से 30 दिसंबर तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। 

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, upenergy.in पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध वैकेंसी/रिजल्ट्स लिंक पर क्लिक करें। अब संबंधित भर्ती के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।  अब एक नया पेज खुलेगा। यहां निर्देश पढ़ कर अपनी सहमति दें व स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसका उपयोग कर लॉगइन करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

chat bot
आपका साथी