UPHESC Application 2021: उत्तर प्रदेश में 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

UPHESC Assistant Professor Application 2021 यूपीएचईएससी द्वारा कुल 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 27 फरवरी से शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग के इस नये भर्ती पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 04:24 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:51 AM (IST)
UPHESC Application 2021: उत्तर प्रदेश में 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
किसी भी तरह की तकनीकी सहायता के लिए यूपीएचईएससी की हेल्पलाइन 011-28525593 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) द्वारा विभिन्न ऐडेड कॉलेजों में कुल 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को कल, 27 फरवरी 2021 की शाम 6 बजे से शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग के इस नये भर्ती पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। दूसरी तरफ, उम्मीदवार किसी भी तरह की तकनीकी सहायता के लिए यूपीएचईएससी की हेल्पलाइन 011-28525593 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

यहां करें आवेदन

यहां देखें यूपी 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती विज्ञापन

आयोग ने बढ़ायी थी आवेदन शुरू होने की तारीख

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) द्वारा विभिन्न विषयों के कुल 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 2 दिन आगे बढ़ा दिया था। आयोग द्वारा वीरवार, 25 फरवरी 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म 27 फरवरी 2021 की शाम 6 बजे लाइव किया जाएगा। इसके साथ ही, यूपीएचईएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नये भर्ती पोर्टल, uphesc2021.co.in पर कराये जाने की जानकारी दी।

आवेदन स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें

पहले 25 फरवरी को शुरू होना था आवेदन

उत्तर प्रदेश के ऐडेड कॉलेजों में विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 2003 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी 2021 से शुरू होनी थी। भर्ती प्रक्रिया का आयोजन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) द्वारा किया जा रहा है। आयोग द्वारा हाल ही में 2003 सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए शार्ट नोटिस जारी किया गया था, जिसके अनुसार भर्ती अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें - UPHESC Recruitment 2021: 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन 25 फरवरी से, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग 26 मई को आयोजित करेगा परीक्षा

लिखित परीक्षा का आयोजन 26 मई को

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) द्वारा जारी किये गये शार्ट नोटिस के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदनों के आधार पर शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन 26 मई 2021 को किया जाएगा। हालांकि, आयोग की तरफ से लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जाने की तिथि की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है।

यह भी पढ़ें - NTA DU Recruitment 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में 1145 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन करें आवेदन

chat bot
आपका साथी