UKPSC RO ARO Exam 2021: समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित, ukpsc.gov.in पर करें अप्लाई

UKPSC RO ARO Exam 2021 यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आज यानी 5 मार्च 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 19 रिक्त पद भरे जाने हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 03:46 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 03:46 PM (IST)
UKPSC RO ARO Exam 2021: समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित, ukpsc.gov.in पर करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं विस्तृत अधिसूचना

UKPSC RO ARO Exam 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समीक्षा अधिकारी (लेखा) व सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आज, यानी 5 मार्च 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 19 रिक्त पद भरे जाने हैं।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 5 मार्च, 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 मार्च, 2021

ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 25 मार्च, 2021

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 23 मई, 2021

शैक्षिक योग्यता

उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम (अकाउंटेंसी) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का ज्ञान होना चाहिए। वहीं, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी पदों के लिए बीकॉम या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई, 2021 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ukpsc.gov.in पर लॉगइन करें। इसके बाद, एग्जाम/रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। अब संबंधित परीक्षा के विज्ञप्ति, विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां आपको विज्ञप्ति, विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन का अलग-अलग लिंक दिखाई देगा। आप ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी