UKMSSB Nursing Tutor Recruitment 2021: नर्सिंग ट्यूटर की 40 रिक्तियां उपलब्ध, ukmssb.org पर करें अप्लाई

UKMSSB Nursing Tutor Recruitment 2021 आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मई 2021 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 40 रिक्त पदों को भरा जाना है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 01:27 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 01:28 PM (IST)
UKMSSB Nursing Tutor Recruitment 2021: नर्सिंग ट्यूटर की 40 रिक्तियां उपलब्ध, ukmssb.org पर करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं डिटेल नोटिफिकेशन

UKMSSB Nursing Tutor Recruitment 2021: उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) ने राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में ट्यूटर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल, 2021 से शुरू की गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मई, 2021 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट, ukmssb.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 40 रिक्त पदों को भरा जाना है।

जानें योग्यता मानदंड

इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिन्होंने बीएससी नर्सिंग/एमएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की हो। इसके साथ ही, एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी। संबंधित पात्रता की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कुल 200 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा निगेटिव मार्किंग आधारित होगी। विस्तृत जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, ukmssb.org पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां संबंधित पोस्ट के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से आपको ट्यूटर (नर्सिंग) के सामने दिए गए अप्लाई हियर लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। अब आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसका उपयोग कर साइन इन करके आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी