SSC Selection Posts: सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 आवेदन को लेकर कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नोटिस, 3261 पदों की भर्ती

SSC Selection Posts Phase IX 2021 प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी महत्वपूर्ण नोटिस के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सेलेक्शन पोस्ट (फेज 9) 2021 अप्लीकेशन को जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहिए।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:53 AM (IST)
SSC Selection Posts: सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 आवेदन को लेकर कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नोटिस, 3261 पदों की भर्ती
सेलेक्शन पोस्ट (फेज 9) भर्ती 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2021 निर्धारित है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC Selection Posts Phase IX 2021: केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और उनके विभागों के देश भर में स्थित कार्यालयों में 3261 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा सेलेक्शन पोस्ट (फेज 9) 2021 के माध्यम से हाल ही में शुरू की गयी है। आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए फेज 9 नोटिफिकेशन 24 सितंबर 2021 को किया गया था और इसी के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी थी। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2021 निर्धारित है। ऐसे में एसएससी ने फेज 9 अप्लीकेशन को लेकर आज, 12 अक्टूबर 2021 को एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है।

एसएससी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी महत्वपूर्ण नोटिस के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सेलेक्शन पोस्ट (फेज 9) 2021 अप्लीकेशन को जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहिए। आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों आखिरी तारीख का इंतजार किये बिना जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए। साथ ही, एसएससी ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया कि आवेदन की आखिरी तारीख में कोई भी विस्तार नहीं किया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार अंतिम क्षणों की प्रतीक्षा न करके शीघ्र आवेदन कर लेना चाहिए।

सेलेक्शन पोस्ट (फेज 9) भर्ती 2021 के लिए योग्यता

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 के अंतर्गत घोषित 3200 से अधिक रिक्तियों के लिए में तीन स्तरों के पद शामिल हैं – सेकेंड्री (10वीं), हायर सेकेंड्री (12वीं) और स्नातक व उच्च। इन्हीं के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सम्बन्धित स्तर की न्यूनतम योग्यता यानि 10वीं या 12वीं या स्नातक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी के लिए SSC सेलेक्शन पोस्ट (फेज 9) भर्ती 2021 अधिसूचना देखें।

chat bot
आपका साथी