SSC CGL 2020: नहीं बढ़ेगी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नोटिस, 6506 वेकेंसी

SSC CGL Notification 2020 आयोग द्वारा बुधवार 13 जनवरी 2021 को जारी नोटिस के अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों को आखिरी तारीख का इंतजार किये बिना जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर रात 11.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 09:46 AM (IST)
SSC CGL 2020: नहीं बढ़ेगी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नोटिस, 6506 वेकेंसी
उम्मीदवार आवेदन शुल्क 2 फरवरी तक ऑनलाइन और 4 फरवरी तक ऑफलाइन जमा कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC CGL Notification 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने वर्ष 2020 की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा के लिए एक नोटिस जारी किया है। आयोग द्वारा बुधवार, 13 जनवरी 2021 को जारी नोटिस के अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों को आखिरी तारीख का इंतजार किये बिना जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए। इस बार केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों में 6.5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर रात 11.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों के पास आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने का 2 फरवरी तक का और ऑफलाइन के लिए 4 फरवरी तक का समय होगा।

यहां देखें सीजीएल परीक्षा 2020 के जारी नोटिस

नहीं बढ़ेगी आवेदन की तारीख

साथ ही, कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा के लिए अप्लीकेशन डेट को एक्सटेंड नहीं किये जाने की घोषणा की है। आयोग के नोटिस के 13 जनवरी के नोटिस के अनुसार संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लेना चाहिए ताकि आखिरी समय में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें - SSC CGL 2020: सीजीएल परीक्षा के लिए आयोग ने जारी किया ये नोटिस, 6506 सरकारी नौकरियां केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में

6.5 हजार से अधिक वेकेंसी

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सीजीएल परीक्षा के वर्ष 2020 संस्करण के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों में 6506 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इनमें से 250 पद ग्रुप बी में गजेटेड श्रेणी के हैं और 3513 पद नॉन-गजेटेड हैं। वहीं, ग्रुप सी में 2743 पद निर्धारित हैं।

chat bot
आपका साथी