SCR Apprentice Recruitment 2021: यहां उपलब्ध है अप्रेंटिस की 4103 वैकेंसी, पढ़ें पूरी जानकारी

SCR Apprentice Recruitment 2021 साउथ सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 अक्टूबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ है। उम्मीदवार 3 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 02:18 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 02:18 PM (IST)
SCR Apprentice Recruitment 2021: यहां उपलब्ध है अप्रेंटिस की 4103 वैकेंसी, पढ़ें पूरी जानकारी
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है संबंधित भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक

SCR Apprentice Recruitment 2021: साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी करते हुए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से जारी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर, 2021 है। इस भर्ती के तहत विभिन्न यूनिट में इलेक्ट्रीशियन, एसी मेकेनिक, कारपेंटर, डीजल मेकेनिक समेत अन्य ट्रेड्स के कुल 4103 रिक्त पद भरे जाने हैं।

जो पात्र उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें scr.indianrailways.gov.in पर लॉगइन करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना के साथ, ऑनलाइन आवेदन लिंक उपलब्ध है। वहीं, अधिसूचना में उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार वैकेंसी डिटेल्स भी उपलब्ध कराया गया है।

बता दें कि सबसे अधिक रिक्तियां फिटर पोस्ट के लिए निकाली गई हैं, जिसमें कुल 1460 पद शामिल हैं। इसके बाद, सबसे अधिक वैकेंसी इलेक्ट्रीशियन के लिए है। इस ट्रेड में कुल 1019 पद भरे जाने हैं। उम्मीदवार, वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन के माध्यम से रिक्तियों का विवरण चेक कर सकते हैं।

ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती के लिए वैसे कैंडिडेट्स आवेदन करने के योग्य हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की हो। वहीं, संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। इसके अलावा, 4 अक्टूबर, 2021 के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, रिजर्व कटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

अभ्यर्थियों का चयन उनकी 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त मार्क्स के आधार पर मेरिट सूची तैयार करके किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी