SCCL Recruitment 2021: ट्रेनी की 372 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी, scclmines.com पर कर सकेंगे अप्लाई

SCCL Recruitment 2021 इस भर्ती के तहत फिटर ट्रेनी इलेक्ट्रीशियन ट्रेनी वेल्डर ट्रेनी टर्नर / मशीनिस्ट ट्रेनी सहित अन्य पदों की 372 रिक्तियां भरी जानी हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 22 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शुरू की जानी है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 12:10 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 12:10 PM (IST)
SCCL Recruitment 2021: ट्रेनी की 372 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी, scclmines.com पर कर सकेंगे अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक

SCCL Recruitment 2021: सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने विभिन्न विभागों में ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत फिटर ट्रेनी, इलेक्ट्रीशियन ट्रेनी, वेल्डर ट्रेनी, टर्नर / मशीनिस्ट ट्रेनी सहित अन्य पदों की 372 रिक्तियां भरी जानी हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 22 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शुरू की जानी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, scclmines.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 फरवरी, 2021 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क व संबंधित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध Careers लिंक पर जाना होगा। बता दें कि उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा। एससीसीएल द्वारा किसी अन्य तरीके से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक आज, 22 जनवरी 2021 को दोपहर 3 बजे से उपलब्ध होगा।  

रिक्तियों का विवरण

फिटर ट्रेनी : 128 पद

इलेक्ट्रिशियन ट्रेनी : 51 पद

वेल्डर ट्रेनी : 54 पद

टर्नर / मशीनिस्ट ट्रेनी : 22 पद

मोटर मैकेनिक ट्रेनी : 14 पद

फाउंड्री मैन / मूल्डर ट्रेनी : 19 पद

जूनियर स्टाफ नर्स : 84 पद

यहां कर सकेंगे आवेदन

आवेदन का लिंक उपलब्ध हो जाने के बाद, ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट, scclmines.com पर लॉगइन करें। होमपेज पर करियर सेक्शन में रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहीं, नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर आप भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।   

chat bot
आपका साथी