SBI PO Recruitment 2020: आवेदन का आज आखिरी दिन, स्टेट बैंक में 2000 पीओ पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

SBI PO Recruitment 2020 भारतीय स्टेट बैंक में 2000 प्रॉबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 4 दिसंबर 2020 को समाप्त हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 11:57 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 07:44 AM (IST)
SBI PO Recruitment 2020: आवेदन का आज आखिरी दिन, स्टेट बैंक में 2000 पीओ पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए तत्काल आवेदन कर लेना चाहिए।

SBI PO Recruitment 2020: भारतीय स्टेट बैंक में 2000 प्रॉबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 4 दिसंबर 2020 को समाप्त हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से प्रारंभ हुई थी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए तत्काल आवेदन कर लेना चाहिए। बता दें कि एसबीआई द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, देश भर के विभिन्न शाखाओं में पीओ के कुल 2,000 रिक्त पद भरे जाने हैं। शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं। 

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन 

ऑनलाइन आवेदन के लिए, उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर जाएं। होमपेज पर Careers सेक्शन में जाएं। अब JOIN SBI के करंट ओपनिंग्स लिंक पर क्लिक करें। यहां रिक्रूटमेंट ऑफ प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। यहां मांगी गई जानकारी भर कर सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसका उपयोग कर आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा की शुल्क का भुगतान और आवेदन फॉर्म में संशोधन 4 दिसंबर तक ही किया जा सकता है। वहीं, भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने के लिए, उम्मीदवारों को 19 दिसंबर तक का समय दिया गया है। स्टेट बैंक द्वारा जारी एसबीआई पीओ 2020-21 नोटिफिकेशन के अनुसार,  प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2020 व 2, 4 और 5 जनवरी 2021 को किया जाना है। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड दिसंबर के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। वहीं, प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जनवरी के तीसरे सप्ताह में घोषित होंगे।

chat bot
आपका साथी