SBI PO Application 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के पदों के लिए खुली एप्लीकेशन विंडो, इस दिन तक मौका, कुल 2056 वैकेंसी

SBI PO Application 2021 एसबीआई ने पीओ के पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। 25 अक्टूबर 2021 तक एप्लीकेशन विंडो खुली रहेगी। कुल 2056 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 10:56 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 10:56 AM (IST)
SBI PO Application 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के पदों के लिए खुली एप्लीकेशन विंडो, इस दिन तक मौका, कुल 2056 वैकेंसी
आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू है

SBI PO Application 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसबीआई ने विज्ञापन संख्या- CRPD/PO/2021-22/18 के तहत पीओ के 2056 पदों के लिए एप्लीकेशन विंडो को आज, यानी 5 अक्टूबर से ओपन कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर, 2021 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

जानें योग्यता मानदंड

इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा, ग्रेजुएशन फाइनल ईयर/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। आयु की गणना 1 अप्रैल 2021 के अनुसार की जाएगी।

ऐसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न की डिटेल जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Careers सेक्शन में जाना होगा। यहां लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में संबंधित रिक्रूटमेंट के Apply Online लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद, अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करके आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 5 अक्टूबर 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर 2021 ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2021 ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2021 आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि : 9 नवंबर 2021 प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में प्रारंभिक परीक्षा का माह : नवंबर/दिसंबर 2021

chat bot
आपका साथी