SBI Clerk Recruitment 2021: एसबीआई में 5000 जूनियर एसोसिएट के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, फटाफट करें अप्लाई

SBI Clerk Recruitment 2021 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने जूनियर एसोसिएट (Junior Associates)के पदों पर ऑनलाइन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 5237 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मई 2021 नजदीक है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:39 PM (IST)
SBI Clerk Recruitment 2021: एसबीआई में 5000 जूनियर एसोसिएट के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, फटाफट करें अप्लाई
SBI Clerk Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने जूनियर एसोसिएट

SBI Clerk Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने जूनियर एसोसिएट (Junior Associates) के पदों पर ऑनलाइन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 5237 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मई, 2021 नजदीक है। ऐसे में जो भी इन पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं और योग्य हैं, वे फटाफट आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर पत्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट ( प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा) के आधार पर किया जाएगा।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन करें आवेदन 

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 27 अप्रैल, 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 17 मई, 2021

प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर- 26 मई, 2021

मेन एग्जाम- 31 जुलाई, 2021

SBI Clerk Recruitment 2021: एजुकेशन और क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार ध्यान रखें कि जूनियर एसोसिएट के पद पर आवेदन करने वाले युवाओं को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ना होगा। वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अप्रैल 2021 तक 20 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार केवल एक राज्य में रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं किसी विशेष राज्य की रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उस राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश की लोकल लैंग्वेज (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) की नॉलेज होनी चाहिए। 

chat bot
आपका साथी