Sarkari Naukri: डाक विभाग में 1371 पोस्टमैन, एमटीएस और मेलगार्ड पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

Sarkari Naukri महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल ने 7 अक्टूबर को नोटिस के माध्यम से 1371 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होने की जानकारी दी थी। साथ ही इन पदों के लिए 10 नवंबर की रात 11.59 बजे तक आवेदन किये जा सकेंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 03:32 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 10:13 AM (IST)
Sarkari Naukri: डाक विभाग में 1371 पोस्टमैन, एमटीएस और मेलगार्ड पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
पोस्टमैन और मेलगार्ड के लिए योग्यता 12वीं पास। कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज। आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri: भारतीय डाक विभाग द्वारा महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में 1371 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2020 तक चलेगी। महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल ने 7 अक्टूबर को नोटिस के माध्यम से 1371 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होने की जानकारी दी थी। साथ ही, इन पदों के लिए 10 नवंबर की रात 11.59 बजे तक आवेदन किये जा सकेंगे।

यहां देखें महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल 1371 पोस्टमैन, एमटीएस और मेलगार्ड भर्ती अधिसूचना

आवेदन तिथि से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें

यहां कर पाएंगे आवेदन (12 अक्टूबर से 10 नवंबर तक)

जानें योग्यता मानदंड

पोस्टमैन और मेलगार्ड के लिए– किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास। कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज। आयु सीमा 3 नवंबर 2020 को 18 वर्ष से 27 वर्ष।

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों के लिए - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास। कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज। आयु सीमा 3 नवंबर 2020 को 18 वर्ष से 27 वर्ष।

यह भी पढ़ें - WPD 2020: 1.7 लाख ग्रामीण डाक सेवकों को मिला प्रशिक्षण, विश्व डाक दिवस पर देखें लेटेस्ट जीडीएस और 8वीं पास भर्तियों का विवरण

सैलरी पोस्टमैन और मेलगार्ड के लिए– पे-मैट्रिक्स लेवल 3 (21,700 रुपये से 69,100 रुपये)

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों के लिए - पे-मैट्रिक्स लेवल 1 (18,000 रुपये से 56,900 रुपये)

chat bot
आपका साथी