SAI Recruitment 2020: एन्थ्रोपोमेट्रिस्ट की 25 वैकेंसी के लिए sportsauthorityofindia.nic.in पर आवेदन शुरू, 15 नवंबर है लास्ट डेट

SAI Recruitment 2020 इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मूल्यांकन और साक्षात्कार की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:20 PM (IST)
SAI Recruitment 2020: एन्थ्रोपोमेट्रिस्ट की 25 वैकेंसी के लिए sportsauthorityofindia.nic.in पर आवेदन शुरू, 15 नवंबर है लास्ट डेट
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

SAI Recruitment 2020: भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India, SAI), नई दिल्ली ने एन्थ्रोपोमेट्रिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार sportsauthorityofindia.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर, 2020 है। बता दें कि इस भर्ती के तहत कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कुल 25 रिक्तियां भरी जानी हैं।

शैक्षिक योग्यता व पात्रता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिकल एंथ्रोपोलॉजी या ह्यूमन बायोलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत की नागरिकता प्राप्त होना अनिवार्य है। यानी कि जिन उम्मीदवार को भारत की नागरिकता प्राप्त नहीं होगी, वे आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।

आयु सीमा

15 नवंबर, 2020 को उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मूल्यांकन और साक्षात्कार की विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की ऑफिशियल वेबसाइट, sportsauthorityofindia.nic.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में संबंधित रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। अब एक नए पेज पर डिटेल नोटिफिकेशन ओपन हो जाएगा। उम्मीदवार यहां हाउ टू अप्लाई में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्टर पर क्लिक करें। यहां मांगी गई जानकारी भर कर रजिस्टर करें। अब आपको पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन कर आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि आगे उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर व प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखना न भूलें।

chat bot
आपका साथी