RSMSSB Application 2021: राजस्थान में 250 संगणक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई

RSMSSB Application 2021 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) जयपुर ने 220 गैर अनुसूचित क्षेत्र के पदों और 30 अनूसूचित क्षेत्र के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर 2021 से शुरू की गयी थी और बोर्ड इस भर्ती के लिए विज्ञापन 3 सितंबर 2021 को जारी किया था।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:04 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 11:05 AM (IST)
RSMSSB Application 2021: राजस्थान में 250 संगणक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान भी आज ही कर लेना होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। RSMSSB Application 2021: राजस्थान सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में संगणक (Computer) के 250 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज, 7 अक्टूबर 2021 को आखिरी दिन है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर ने 220 गैर अनुसूचित क्षेत्र के पदों और 30 अनूसूचित क्षेत्र के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर 2021 से शुरू की गयी थी और बोर्ड इस भर्ती के लिए विज्ञापन 3 सितंबर 2021 को जारी किया था। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान भी आज ही कर लेना होगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिये गये रिक्रूटमेंट एडवर्टीजमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर दिये गये लिंक में से संगणक या कंप्यूटर भर्ती के लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।

राजस्थान 250 संगणक भर्ती 2021 अधिसूचना लिंक

इस लिंक से करें आवेदन

यह भी पढ़ें - SSC Recruitment 2021: मोदी सरकार के मंत्रालयों में 3261 सरकारी नौकरियां 10वीं, 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण के लिए

आवेदन से पहले जानें योग्यता मानदंड

संगणक भर्ती अधिसूचना 2021 के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री और डोएक का ओ लेवल या समकक्ष स्तर कंप्यूटर कोर्स निर्धारित की है। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, राजस्थान राज्य सरकार के नियमों के अनुसार राज्य के निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें - सरकारी बैंकों में 7855 क्लर्क पदों के लिए IBPS ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, स्नातकों के लिए नौकरी

chat bot
आपका साथी