RPSC RAS Prelims 2021 Application: राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, फौरन करें अप्लाई

RPSC RAS Prelims 2021 Application इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि आज है। जिन उम्मीदवारों ने अबतक अप्लाई नहीं किया है उन्हें अब विलंब नहीं करना चाहिए। आज उम्मीदवारों के लिए आवेदन का अंतिम मौका है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 10:47 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 10:47 AM (IST)
RPSC RAS Prelims 2021 Application: राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, फौरन करें अप्लाई
ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन

RPSC RAS Prelims 2021 Application: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज है। इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। अब आवेदन समाप्त होने में कुछ ही घंटे शेष हैं। ऐसे में, जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, उन्हें फौरन अप्लाई कर देना चाहिए। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पूर्व, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर योग्यता मानदंड को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए। वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा सहित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके साथ ही, उम्मीदवार वैकेंसी डिटेल की जांच कर सकते हैं।

इन स्टेप से करें अप्लाई

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां न्यू एप्लीकेशन पोर्टल पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद, अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

बता दें कि राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर, 2021 को किया जाएगा। आरपीएससी ने 19 अगस्त को परीक्षा की तिथियों की घोषणा की थी। वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया था कि परीक्षा का डिटेल शेड्यूल उचित समय पर जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 20 जुलाई, 2021 को अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 988 रिक्त पद भरे जाने हैं। पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई 2021 से प्रारंभ की जानी थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2021 थी। हालांकि, 4 अगस्त से आवेदन प्रारंभ किए गए थे और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर, 2021 निर्धारित की गई थी।

chat bot
आपका साथी