राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अब निकाली 337 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, कुल 588 पदों के लिए आवेदन दिसंबर में

आरपीएससी द्वारा कुल 588 पदों के लिए आवेदन दिसंबर में संचालित किया जाएगा। इनमें 218 सहायक सांख्यिकी अधिकारी (एएसओ) भर्ती 21 पदों के लिए सहायक कृषि अधिकारी भर्ती 11 सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती और 1 केमिस्ट की भर्ती शामिल हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:54 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:54 AM (IST)
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अब निकाली 337 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, कुल 588 पदों के लिए आवेदन दिसंबर में
सभी भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित भर्ती के लिए नीचे दिये गये विज्ञापन लिंक पर जाएं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा एक के बाद एक सरकारी नौकरी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किये जा रहे हैं। आयोग ने अब 337 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। आरपीएससी द्वारा सोमवार, 29 नवंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.06/2021) के अनुसार, विभिन्न राजस्थान चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान चिकित्सा सेवा (कॉलेजिएट ब्रांच) नियम, 1962 अंतर्गत विभिन्न स्पेशियलाइजेशन में कुल 337 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 22 दिसंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। योग्यता और अन्य विवरणों के लिए आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 अधिसूचना देखें।

कुल 588 पदों के लिए आवेदन दिसंबर में

आरपीएससी द्वारा 337 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर में संचालित करने के साथ ही साथ 251 अन्य पदों के लिए भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इनमें 218 पदों के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी (एएसओ) परीक्षा 2021, 21 पदों के लिए सहायक कृषि अधिकारी परीक्षा 2021, 11 पदों के लिए सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा 2021 और 1 पद के लिए केमिस्ट की भर्ती शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट दिसंबर में शुरू होने वाली ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए किए जा सकेंगे। अधिक जानकारी, योग्यता मानदंडों, चयन प्रक्रिया, आदि की विस्तृत जानकारी के लिए सम्बन्धित भर्ती के लिए नीचे दिये गये विज्ञापन लिंक पर जाएं। 218 सहायक सांख्यिकी अधिकारी (एएसओ) भर्ती अधिसूचना लिंक 21 सहायक कृषि अधिकारी भर्ती अधिसूचना लिंक 11 सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती अधिसूचना लिंक 1 केमिस्ट भर्ती अधिसूचना लिंक

chat bot
आपका साथी