RITES Recruitment 2021: रेल मंत्रालय की इस कंपनी ने निकाली 146 पदों की भर्ती, इस लिंक से करें अप्लाई

RITES Recruitment 2021 राइट्स लिमिटेड द्वारा वीरवार 22 अप्रैल 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. No. Pers./26-10/Apprentice/1 – 2021) के अनुसार ग्रेजुएट अप्रेंटिस डिप्लोमा अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस (आईटीआई पास) के कुल 146 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 01:34 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 07:00 AM (IST)
RITES Recruitment 2021: रेल मंत्रालय की इस कंपनी ने निकाली 146 पदों की भर्ती, इस लिंक से करें अप्लाई
उम्मीदवार 12 मई 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। RITES Recruitment 2021: केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रमों में से एक और रेल मंत्रालय के अधीन मिनी रत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड ने प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा वीरवार, 22 अप्रैल 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. No. Pers./26-10/Apprentice/1 – 2021) के अनुसार, ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस (आईटीआई पास) के कुल 146 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राइट्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट, rites.com पर उपलब्ध कराये गये भर्ती विज्ञापन में दी गयी प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 12 मई 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

यहां देखें भर्ती विज्ञापन

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय डिग्री प्राप्त होना चाहिए। हालांकि, नॉन-इंजीनियरिंग मामले में बीए या बीबीए या बीकॉम उत्तीण होना चाहिए या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा या आईटीआई पास होना चाहिए।

ऐसें करें आवेदन

राइट्स लिमिटेड में अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए निर्धारित आवेदन प्रक्रिया के 3 चरण हैं। पहले चरण में उम्मीदवारों को राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) पोर्टल, mhrdnats.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद उम्मीवारों को राइंट्स द्वारा उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन फॉर्म (लिंक अधिसूचना में) को भी भरना होगा। इसके बाद सबमिट किये गये फॉर्म की कॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में इस ईमेल आईडी पर 12 मई 2021 तक जमा करानी होगी- ritesapprenticerecruitment2021@gmail.com। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को अधिसूचना के साथ दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म को भी भरकर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन समय साथ ले जाना होगा।

योग्यता के अनुसार रिक्तियां

इंजीनियरिंग डिग्री – 76 पद नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट – 20 पद इंजीनियरिंग डिप्लोमा – 15 पद आईटीआई पास – 35 पद

इतना मिलेगा स्टाइपेंड ग्रेजुएट अप्रेंटिस – 14 हजार रुपये प्रतिमाह डिप्लोमा अप्रेंटिस – 12 हजार रुपये प्रतिमाह ट्रेड अप्रेंटिस (आईटीआई पास) – 10 हजार रुपये प्रतिमाह

chat bot
आपका साथी