RIICO में बीटेक,एमटेक,LLB सहित अन्य डिग्रीधारक के लिए जॉब पाने का शानदार मौका, यहां चेक करें वैकेंसी डिटेल

RIICO Recruitment Sarkari Naukri 2021रीको भर्ती 2021के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट riico.onlinerecruit.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 13 नवंबर 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 01:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:02 AM (IST)
RIICO में बीटेक,एमटेक,LLB सहित अन्य डिग्रीधारक के लिए जॉब पाने का शानदार मौका, यहां चेक करें वैकेंसी डिटेल
आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 13 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। RIICO Recruitment 2021: अगर आपके पास बीटेक, एमटेक, एलएलबी सहित कंप्यूटर की नॉलेज है तो आपके लिए महत्ववपूर्ण अलर्ट है। राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट एण्ड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (RIICO) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत विभिन्न पदों पर यह योग्यता मांगी गई है। राजस्थान सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम RIICO ने 217 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। निगम द्वारा रविवार, 17 अक्टूबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. A 1(8) 378/ 2020) के अनुसार कनिष्ठ सहायक, सहायक लेखा-अधिकारी ग्रेड-द्वितीय, सहायक स्थल अभियंता और अन्य के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आमंत्रित किये जा रहे हैं। RIICO द्वारा विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्त आरंभ में 2 वर्ष के प्रोबेशन पर की जाएगी और इस अवधि के दौरान फिक्स्ड सैलरी (पदों के अनुसार अलग-अलग) दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

रीको भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, riico.onlinerecruit.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 13 नवंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क छूट दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

इस लिंक से देखें रीको भर्ती 2021 अधिसूचना

इस लिंक से करें आवेदन

पदों के अनुसार रिक्तियां और सैलरी

डिप्टी मैनेजर (इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट/टेक्निकल) – 8 पद – रु. 39,300 रुपये प्रतिमाह प्रोग्रामर – 2 पद – रु. 31,100 रुपये प्रतिमाह सहायक स्थल अभियंता (सिविल) – 49 पद - रु. 26,500 रुपये प्रतिमाह सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– 23 पद - रु. 26,500 रुपये प्रतिमाह कनिष्ठ विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– 16 पद - रु. 26,500 रुपये प्रतिमाह कनिष्ठ अभियंता (पॉवर)– 3 पद - रु. 26,500 रुपये प्रतिमाह असिस्टेंट प्रोग्रामर – 2 पद - रु. 23,700 रुपये प्रतिमाह आशुलिपिक – 19 पद - रु. 23,700 रुपये प्रतिमाह ड्रॉफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल) – 15 पद - रु. 18,500 रुपये प्रतिमाह कनिष्ठ सहायक – 80 पद – 15,100 रुपये प्रतिमाह

एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

डिप्टी मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल में इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ एमबीए होना चाहिए।लीगल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 55 फीसदी अंकों के साथ LLB / LLB डिग्री होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों से जुड़ी योग्यता चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी