Ramanujan College Recruitment 2021: दिल्ली के इस कॉलेज में टीचिंग स्टॉफ के पदों के आवेदन का आज आखिरी दिन

Ramanujan College Recruitment 2021दिल्ली में स्थित रामानुजन कॉलेज (Ramanujan College) ने टीचिंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कॉलेज ने विभिन्न विषयों के लिए यह भर्ती जारी किया है। इसके तहत कुल 61 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:19 AM (IST)
Ramanujan College Recruitment 2021: दिल्ली के इस कॉलेज में टीचिंग स्टॉफ के पदों के आवेदन का आज आखिरी दिन
Ramanujan College Recruitment 2021: दिल्ली में स्थित रामानुजन कॉलेज (Ramanujan College)

Ramanujan College Recruitment 2021: अगर आप टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। दिल्ली में स्थित रामानुजन कॉलेज (Ramanujan College) ने टीचिंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कॉलेज ने विभिन्न विषयों के लिए यह भर्ती जारी किया है। इसके तहत कुल 61 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर जो भी उम्मीदवार करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार ध्यान दें कि वह आज, 28 फरवरी, 2021 तक ही अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 

 ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

वैकेंसी डिटेल्स

कॉमर्स- 16 पोस्ट, कंप्यूटर साइंस- 06, इकोनॉमिक्स- 08, इंग्लिश- 04, हिस्ट्री- 02, मैथ्स- 05, पॉलिटिकल साइंस- 04, साइकोलॉजी- 06, मैनेजमेंट-06 सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में 55 फीसदी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। मैनेजमेंट स्टडीज के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री इन बिजनेस मैनेजमेंट में फर्स्ट ईयर की डिग्री होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक पात्र और व्यक्ति 28 फरवरी 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) रामानुजन कॉलेज भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद व्यक्तियों को ऑनलाइन फॉर्म की हार्ड कॉपी को पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। इस फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ को दिल्ली यूनिवर्सिटी ऑफ रामानुजन कॉलेज कालकाजी के प्रिंसिपल, नई दिल्ली - 110019 को भेजना होगा। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी