Rajasthan Patwari Application 2021: राजस्थान में 5378 पटवारी पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, इस लिंक से करें अप्लाई

Rajasthan Patwari Application 2021 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) जयपुर ने राजस्व मण्डल राजस्थान में 5378 पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए अप्लीकेशन विंडों हाल ही में 15 जुलाई 2021 को फिर से ओपेन की थी। इन पदों के लि आवेदन का आज आखिरी दिन है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 01:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 01:22 PM (IST)
Rajasthan Patwari Application 2021: राजस्थान में 5378 पटवारी पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, इस लिंक से करें अप्लाई
राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 अप्लीकेशन विंडो आज, 29 जुलाई 2021 की रात 11.59 बजे बंद कर दी जाएगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Rajasthan Patwari Application 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक लेकिन अभी तक आवेदन नहीं किये उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर ने राजस्व मण्डल, राजस्थान में 5378 पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए अप्लीकेशन विंडों हाल ही में, 15 जुलाई 2021 को फिर से ओपेन की थी। इन पदों के लि आवेदन का आज आखिरी दिन है। आरएसएमएसएसबी द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 अप्लीकेशन विंडो आज, 29 जुलाई 2021 की रात 11.59 बजे बंद कर दी जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान भी आज ही करना होगा।

कहां और कैसे करें आवेदन?

पटवार सीधी भर्ती परीक्षा – 2019 के माध्यम से राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग में 5 हजार से अधिक पटवारी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक से या सीधे राजस्थान सरकार के एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन/लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन और भर्ती अधिसूचना के डायरेक्ट लिंक नीचे दिये गये हैं।

राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 अधिसूचना डायरेक्ट लिंक

ऑनलाइन आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक

राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 के लिए हेल्पलाइन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पटवारी भर्ती के लिए आवेदन से सम्बन्धित समस्याओं के निपटारे और उम्मीदवारों की सहायकता के लिए हेल्पलाइन जारी की है। उम्मीदवार आवेदन या शुल्क भुगतान में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए बोर्ड के नंबरों 0141-2221424/2221425 और 9352323625/7340557555 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

राजस्थान में पटवारी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही, नीलेट का ओ लेवल सर्टिफिकेट या कोई अन्य कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी