Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान हाईकोर्ट में लीगल रिसर्चर के पदों पर निकली वैकेंसी, उम्मीदवार फटाफट करें आवेदन

Rajasthan High Court Recruitment 2020 राजस्थान हाईकोर्ट ने लीगल रिसर्चर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 10:31 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 10:42 AM (IST)
Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान हाईकोर्ट में लीगल रिसर्चर के पदों पर निकली वैकेंसी, उम्मीदवार फटाफट करें आवेदन
Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान हाईकोर्ट में लीगल रिसर्चर के पदों पर निकली वैकेंसी, उम्मीदवार फटाफट करें आवेदन

Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान हाईकोर्ट ने लीगल रिसर्चर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 4 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई 2020 तक है। ऐसे में जो भी कैंड्डीटे्स आवेदन करना चाहते हैं, वे इस तारीख तक आवेदन कर दें, क्योंकि इसके बाद उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन 

ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

लीगल रिसर्चर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम सेमेस्टर के लिए आवेदन करने वाला कोई भी व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है। लेकिन इसके बाद चयन की अंतिम प्रक्रिया से पहले उसे फाइनल ईयर सेमेस्टर पास होना चाहिए। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2021 को 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा

अगर अन्य विभागों में सरकारी नौकरी की बात करें तो इसके अलावा सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) ने प्रोजेक्ट एसआरएफ, प्रोजेक्ट असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर पात्र उम्मीदवार और इच्छुक व्यक्ति सीएसआईआर-केंद्रपाल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से या उससे पहले 27 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक व्यक्ति राजस्थान उच्च न्यायालय भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 31 अगस्त 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को आधिकारिक वेसबाइट से फाॅर्म डाउनलोड करके इस पते पर भेजना होगा। उम्मीदवारों को स्य राज्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा के कार्यालय में प्राधिकरण, राजस्थान हाई काउंस कैंपस, जयपुर -302005 (रायस्थान) पर भेजना होगा। कैंड्डीटे्स ध्यान दें कि उम्मीदवार को अपनी आयु और शैक्षणिक योग्यता, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी और अनुभव आदि के समर्थन में सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी। आवेदन या तो स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक या कोरियर के माध्यम से भेजा जा सकता है या कार्यालयीन समय के दौरान हाथ से जमा किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी