Punjab Pre Primary Teacher Recruitment 2020-21: प्री प्राइमरी टीचर की 8393 वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई

Punjab Pre Primary Teacher Recruitment 2020-21 आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल है। ऐसे में आवेदन की आखिरी तिथि समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर देना चाहिए।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:46 PM (IST)
Punjab Pre Primary Teacher Recruitment 2020-21: प्री प्राइमरी टीचर की 8393 वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं डिटेल नोटिफिकेशन

Punjab Pre Primary Teacher Recruitment 2020-21: पंजाब स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने प्री-प्राइमरी टीचर की 8,393 वैकेंसी के लिए 23 नवंबर, 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया था। आधिकारिक वेबसाइट पर 1 दिसंबर, 2020 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2021 है। ऐसे में, आवेदन की आखिरी तिथि समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए, वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर देना चाहिए।      

बता दें कि इस भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन करने की लास्ट डेट 21 दिसंबर, 2020 थी। लेकिन, आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद आवेदन की अंतिम तिथि को 23 अप्रैल, 2021 तक के लिए विस्तारित किया गया था। इस संबंध में 27 मार्च, 2021 को एक नोटिस जारी किया गया था। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

जानें कौन कर सकता है आवेदन

प्री प्राइमरी टीचर पोस्ट के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही, नर्सरी एजुकेशन में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स भी जरूरी है। इसके अलावा, उम्मीदवार को 10वीं कक्षा में पंजाबी भाषा में पास होना चाहिए। वहीं, जहां तक आयु सीमा की बात है तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।        

इन स्टेप से करें अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, educationrecruitmentboard.com पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर लेटेस्ट रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। अब रिक्रूटमेंट ऑफ प्री प्राइमरी टीचर्स 2020 लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां आप रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।                      

chat bot
आपका साथी