Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

Punjab Police Recruitment 2021 पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जारी अपडेट के अनुसार टेक्निकल और सपोर्ट सर्विसेस कैडर 2021 में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 10 अक्टूबर 2021 की रात 23.59 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 10:40 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 11:17 AM (IST)
Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी
पंजाब पुलिस में इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर लेस्टेस्ट भर्ती में आवेदन से वंचित रहे गये उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। पंजाब पुलिस ने कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के कुल 2607 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट, punjabpolice.gov.in पर जारी अपडेट के अनुसार टेक्निकल और सपोर्ट सर्विसेस कैडर 2021 में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 10 अक्टूबर 2021 की रात 23.59 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि पंजाब पुलिस में इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी।

पंजाब पुलिस ने कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क भरना होगा। उम्मीदवार इसे ऑनलाइन माध्यमों (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि) से कर पाएंगे। वैसे पंजाब पुलिस ने राज्य के आरक्षित वर्गों - एससी, एसटी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, एक्स-सर्विसमेन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट भी दी है, इन उम्मीदवारों के लिए शुल्क 700 रुपये ही है।

कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती अधिसूचना और आवेदन के लिए लिंक

आवेदन से पहले जानें योग्यता

टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में पंजाब पुलिस में सब-इस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय/विधा में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी और योग्यता से सम्बन्धित अन्य विवरणों के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।

यह भी पढ़ें – NHM UP Application 2021: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 5000 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन

यह भी पढ़ें – NCRTC Application 2021: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम में 226 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन

chat bot
आपका साथी