PSTCL Recruitment 2021: असिस्टेंट सब-स्टेशन अटेंडेंट की 150 सरकारी नौकरियां, बिना परीक्षा होगी भर्ती

PSTCL Recruitment 2021 पंजाब राज्य स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) ने असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट के 150 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। निगम द्वारा सोमवार 1 मार्च 2021 को जारी भर्ती नोटिस के अनुसार योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया जाते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:22 PM (IST)
PSTCL Recruitment 2021: असिस्टेंट सब-स्टेशन अटेंडेंट की 150 सरकारी नौकरियां, बिना परीक्षा होगी भर्ती
आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी और उम्मीदवार 26 मार्च तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। PSTCL Recruitment 2021: पंजाब पॉवर में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। पंजाब राज्य स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) ने असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट के 150 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। निगम द्वारा सोमवार, 1 मार्च 2021 को जारी भर्ती नोटिस के अनुसार योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया जाते हैं। पीएसटीसीएल भर्ती 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार निगम की ऑफिशियल वेबसाइट, pstcl.org पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया इस शुक्रवार, 5 मार्च 2021 से शुरू होगी और उम्मीदवार 26 मार्च तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

यहां कर पाएंगे आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन?

पीएसटीसीएल भर्ती 2021 नोटिस के अनुसार असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन के साथ-साथ इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन ट्रेड में फुल-टाइम आईटीआई किया हो। साथ ही, पंजाबी भाषा का ज्ञान हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।

ऐसे कर पाएंगे आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन के लिए पीएसटीसीएल की वेबसाइट पर जारी होने वाले फॉर्म को भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत 26 मार्च तक पंजीकरण के बाद उम्मीदवार 30 मार्च तक एसबीआई में जमा करा पाएंगे। सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों को 400 रुपये, दिव्यांगों को 200 और एससी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 160 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

बिना परीक्षा होगी भर्ती

पीएसटीसीएल में उम्मीदवारों असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा और बिना इंटरव्यू किया जाएगा। उम्मीदवारों के क्वालीफाईंग परीक्षा में अंकों के आधार पर बनी मेरिस्ट लिस्ट के अनुसार शार्टलिस्ट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी