PSSSB Supervisor Recruitment 2021: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में इस पोस्ट निकली भर्तियां, यहां जानें योग्यता सहित पूरी डिटेल

PSSSB Supervisor Recruitment 2021पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में (Punjab Subordinate Service Selection Board PSSSB) में सुपरवाइजर के पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इसके तहत कुल 112 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार 4 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:28 AM (IST)
PSSSB Supervisor Recruitment 2021: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में इस पोस्ट निकली भर्तियां, यहां जानें योग्यता सहित पूरी डिटेल
PSSSB Supervisor Recruitment 2021:पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में (Punjab Subordinate Service Selection Board, PSSSB)

PSSSB Supervisor Recruitment 2021: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में (Punjab Subordinate Service Selection Board, PSSSB) में सुपरवाइजर के पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इसके तहत कुल 112 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट @sssb.punjab.gov.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।उम्मीदवार ध्यान दें कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 जुलाई 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 7 जुलाई 2021 है।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन 

PSSSB Supervisor Recruitment 2021:इन तिथियों का रखें ध्यान

अधिसूचना जारी होने की तिथि: 12 जून 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 12 जून 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2021

आवेदन शुल्क अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2021

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

सुपरवाइजर की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को बाल सेवक या ग्राम सेवक या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में तीन साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को मैट्रिक पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार ध्यान रखें कि सुपरवाइजर की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु18 से 37 वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी।

PSSSB Supervisor Recruitment 2021: ये होगी फीस

सामान्य श्रेणी और स्वतंत्रता सेनानी उम्मीदवारों को ऑनलाइन 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहींएससी, और ईडब्ल्यूएस 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को 200 रुपये का होगा। वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी