PSSSB School Librarian Recruitment 2021: स्कूल लाइब्रेरियन की 750 वैकेंसी के लिए इस दिन तक आवेदन, जानें योग्यता

PSSSB School Librarian Recruitment 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2021 से जारी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अप्रैल 2021 है। ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:19 PM (IST)
PSSSB School Librarian Recruitment 2021: स्कूल लाइब्रेरियन की 750 वैकेंसी के लिए इस दिन तक आवेदन, जानें योग्यता
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक

PSSSB School Librarian Recruitment 2021: पंजाब सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (PSSSB) ने स्कूल लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए 2 अप्रैल 2021 को अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे। ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल, 2021 से जारी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अप्रैल, 2021 है। ऐसे में, आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट, sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि उम्मीदवार 26 अप्रैल, 2021 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल, 2021 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्कूल लाइब्रेरियन की कुल 750 रिक्तियां भरी जानी हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, वे पीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, आयु सीमा व चयन प्रक्रिया सहित श्रेणी के मुताबिक रिक्तियों की पूरी जानकारी उपलब्ध है।

जानें कौन कर सकता है आवेदन

स्कूल लाइब्रेरियन के पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 12वीं कक्षा (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा, लाइब्रेरी साइंस में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, एससी/बीसी/ईएसएम/दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, कैंडिडेट्स पंजाब सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, sssb.punjab.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा। यहां संबंधित पोस्ट के लिए उपलब्ध एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी